नगला वीजा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना आई सामने


बारिश के मौसम में शव के अंतिम संस्कार स्थल पर टीन शेड की व्यवस्था न होने की वजह से

एक महिला के अंतिम संस्कार के लिए लोगो को उठानी पड़ी भारी मशक्कत

नदबई|क्षेत्र में उच्चैन के गाव नगला बीजा में भारी बारिश के बीच इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है, जो यह सोचने पर मजबूर करती कि बड़े बड़े वायदे करने वाले जनप्रतिनिधियों की मर चुकी आत्माओं के साथ, उन्हें अपने क्षेत्र में किसी की मौत के बाद अंतिम यात्रा में होती परेशानियों से भी कोई लेनादेना नही है। प्राप्त जानकारी अनुसार गाव नगला बीजा के शमशान घाट में बारिश के मौसम में, शव के अंतिम संस्कार स्थल पर टीन शेड की व्यवस्था न होने की वजह से, एक महिला के अंतिम संस्कार के लिए लोगो को भारी मशक्कत उठानी पड़ी। बताया गया है कि बारिश में अंतिम संस्कार के लिए शादी समारोह के दौरान काम में लिए जाने वाले लोहे के पोल गड़वा, उस पर टीन सेट लगाकर युवती का अंतिम संस्कार किया गया। दुख की इस घड़ी में लोग जनप्रतिनिधीओं को जी भरकर कोसते भी नजर आए।


यह भी पढ़ें :  छेड़छाड़ के मामलें में तीन माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now