गांव चंदोलपुरा में पोखर में डूबने से पशुपालक वृद्ध की मौत, भैंसों को निकालते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा, कराया पोस्टमार्टम


बयाना 21 अगस्त। बयाना पुलिस वृत के थाना गढ़ीबाजना इलाके के गांव चंदोलपुरा में बुधवार को पोखर में डूबने से 64 साल के पशुपालक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक चतर सिंह पुत्र रघुवर गुर्जर गांव ओखलियापुरा का रहने वाला था। जो पोखर में पानी पीने घुसी अपनी भैंसों को निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह पोखर के गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर गढ़ीबाजना थाना पुलिस, राजस्व निरीक्षक सत्यनारायण शर्मा, हल्का पटवारी देवीसिंह गुर्जर और अखलेश मीणा मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से पोखर में डूबे चतर सिंह को बाहर निकाला गया। पुलिस चतर सिंह को बयाना सीएचसी लाई, जहां जांच के बाद डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया गया। गढ़ी बाजना थाना के हैड कांस्टेबल भरत सिंह ने बताया कि गांव ओखलियापुरा निवासी चतरसिंह गुर्जर (64) रघुवर सिंह बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे पास के गांव चन्दोलपुरा में अपनी भैंसों को चराने गया था। भैंसे जंगल में बनी पोखर में पानी पीने उतरी थी, जिन्हें चतर सिंह किनारे पर खड़ा होकर बाहर निकाल रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पोखर में गहरे पानी के अंदर चला गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now