जमीनी विवाद को लेकर बरामदे में सो रहे वृद्ध को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर कोरांव थाना क्षेत्र के देवघाट में बीती रात घर के बरामदे में सो रहे वृद्ध को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक कोराव थाना क्षेत्र के देवघाट निवासी दयाशंकर विश्वकर्मा 78 ने गांव में ही पुराने घर से थोड़ी दूर पर नया मकान बनवाया है इस नए मकान में रोज की भांति दोनों भाई दयाशंकर विश्वकर्मा और शिव शंकर विश्वकर्मा सोने के लिए गए थे। हाला कि शिव शंकर कमरे के भीतर सोने चले गए और दयाशंकर विश्वकर्मा बरामदे में सो गए। आधी रात के वक्त अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी गोली की आवाज सुनकर अंदर में सोए शिव शंकर भाग कर बाहर आए शोर गुल सुन करके परिजन और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोराव ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को नाजुक देखते हुए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल प्रयागराज को रेफर कर दिया गया। बहरहाल परिजनों के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर है आरोप है कि यह वारदात भूमि विवाद को लेकर किया गया है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।