अज्ञात बाइक सवार ने राहगीर युवक में मारी गोली


राह सवार हुआ गंभीर रुप से घायल जिला अस्पताल किया रेफर

नदबई में नहीं हैै लॉयन आर्डर का कोई डर

नदबई में सोमवार रात को लुहासा बायपास के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने एक युवक को पैर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। घायल युवक को तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और नाकाबंदी कर बदमाश का सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। एएसआई योगेश ने बताया कि गांव लुहासा निवासी शिब्बो जाटव पुत्र किशन सिंह लुहासा बायपास पर पैदल घूम रहा था। बायपास चौराहे के पास एक अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने शिब्बो के पैर में कट्टे से गोली मार दी। गोली लगते ही शिब्बो सड़क पर गिर गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना को देखकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और बदमाश की तलाश के लिए नाकाबंदी की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाश को पकड़ने के प्रयास जारी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now