अणुव्रत भवन आदर्श नगर में क्षमायाचना का अभूतपूर्व मैत्री पर्व आयोजित
सवाई माधोपुर 20 सितम्बर। युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वीश्री पुण्यप्रभाजी के सानिध्य में आदर्शनगर स्थित अणुव्रत भवन में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व का अंतिम नवां दिवस मैत्री दिवस के रूप में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री निर्मलप्रभाजी व जिनयशाजी के आचार्यश्री तुलसी द्वारा रचित मैत्री गीत से हुई। इस अवसर पर साध्वीवृंद ने आचार्यश्री महाश्रमणजी, मुख्यमुनिश्री, साध्वीप्रमुखाश्री, साध्वीवर्याजी सहित सभी चरित्रात्माओं व विभिन्न संप्रदायों के साधु साध्वियों व श्रावक समाज से भावपूर्ण क्षमायाचना की।
साध्वीश्री पुण्यप्रभाजी ने इस अवसर पर श्रावक समाज से आपसी मतभेद भुलाकर निर्मल हृदय से क्षमायाचना कर अपने आपको हल्का बनाने की सीख दी।उन्होंने इस दिन खमत खामणा नहीं करने पर सम्यक्त्व की भारी क्षति होने की बात भी कही।
इस अवसर पर स्थानीय सभा के अध्यक्ष धर्मराज जैन मंत्री नरेन्द्र जैन, चैथ का बरवाड़ा के अध्यक्ष शांति लाल जैन, शहर सवाई माधोपुर के प्रतिनिधि नरेंद्र जैन झंडे वाले, आलनपुर के श्रावक रतन लाल जैन मंत्री, मण्डी रोड़ के अध्यक्ष अनिल जैन एडवोकेट, महासभा के प्रतिनिधि अनिल जैन वर्धमान, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष घनश्याम जैन, ज्ञान शाला प्रभारी पांथुलाल जैन, महिला मंडल अध्यक्षा अनिता जैन, युवक परिषद मंत्री योगेश जैन, युवा श्रेयांस जैन, कन्या मंडल की लवीशा जैन, वरिष्ठ श्रावक राजमल जैन आदि ने अपने अपने भावों की अभिव्यक्ति देते हुए भावपूर्ण क्षमायाचना की प्रस्तुति दी।
इससे पूर्व कल संवत्सरी महापर्व की आराधना की गई जिसमें साध्वीगण ने सात घंटे भगवान महावीर व अन्य चरित्रों की अभिनव व्याख्या प्रस्तुत की। श्रावक समाज ने प्रतिक्रमण के माध्यम से चैसठ लाख जीवयोनी से क्षमायाचना की।