गर्ग हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में हुई एक अभूतपूर्ण शल्य चिकित्सा


सवाई माधोपुर | अस्पताल के सूत्रों के अनुसार गर्ग हॉस्पिटल में एक पुरूष की पौरुष ग्रंथि जो कि आकार में 230 ग्राम थी का सफलता पूर्वक ऑपरेशन डॉ संगीत गर्ग जो कि हॉस्पिटल के दूरबीन विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक है, के द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।
पीड़ित प्रतापसिंह उम्र 62 वर्ष भिण्ड मध्य प्रदेश निवासी डॉ. संगीत गर्ग के पास अपनी समस्त जाँचे लेकर आया। जाँच में पाया की इस पुरुष की पौरुष ग्रंथि का आकार बहुत बड़ा हैं। जो कि 230 ग्राम था साधारणतया यह मनुष्यों में 16-18 ग्राम की होती है। इस जम्मो ग्रंथि ने समस्त मूत्राशय को अपने आकार से भर रखा था और रोगी का अत्यधिक तीव्रता से मूत्र में रूकावट होती थी चिकित्सालय में आने से पहले रोगी समस्त जाँच कोटा में करा चुका था लेकिन इतने बडे आकार के कारण शल्य चिकित्सा में कई कठिनाईयों थी परन्तु डॉ संगीत गर्ग और अस्पताल की समस्त टीम ने दो घण्टे के अथक प्रयास से इस जटिल ऑपरेशन को करने में सफलता प्राप्त की। अस्पताल प्रशासन के अनुसार यह ऑपरेशन राजस्थान में इतनी बडी गांठ का दूसरी बार किया गया है। यह अपने आप में कीर्तिमान को छूने वाली शल्य चिकित्सा है। ऑपरेशन के बाद रोगी स्वस्थ है। इस ऑपरेशन में डॉ.एस.सी. गर्ग ,डॉ. नितेश सिंहल और सहायक बृजभूषण शर्मा ने शल्य किया में अपना सहयोग दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now