आनन्दपुरी के द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला दहन कर, रैली के माध्यम से उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया


बांसवाड़ा|आज दिनांक 24/6/2024 को भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ब्लॉक – आनन्दपुरी के द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला दहन कर, रैली के माध्यम से उपखंड अधिकारी महोदय आनंदपुरी को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया। हाल ही में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आदिवासी समुदाय को कलंकित करने वाला बयान दिया गया, उन्होंने कहा कि बाप पार्टी और जो नहीं मान रहे हैं उन सभी आदिवासियों का डीएनए टेस्ट किया जाए कि उनका बाप कौन है, उनका पता लगाया जाए, इस तरह के अभद्र भाषा मे टिप्पणी करने से राजस्थान ही नहीं पूरे देश भर के आदिवासी समुदाय में आक्रोश है, ज्ञापन मे मदन दिलावर को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से हटाने एवं आदिवासी समुदाय से माफ़ी मांगने के संबंध मे ज्ञापन दिया गया,

इस मौके पर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ब्लॉक संयोजक रमण लाल डामोर,संह संयोजक प्रभु लाल पारगी भील प्रदेश युवा मोर्चा ब्लॉक संयोजक गणेश बरजोड़, भारत आदिवासी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हकर चंद जी मईडा, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चन्द्र पारगी, भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा प्रदेश संयोजक रविन्द्र बरजोड़, ब्लॉक संयोजक ललित कटारा, पंचायत समिति सदस्य मन्नालाल गणागा,महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य मंजूला पारगी,BCC प्रभारी रामलाल निनामा, पूर्व प्रधान संतोष पटेल, सरपंच चन्द्रकांत पटेल, सामाजिक कार्यकर्त्ता जोरावर पारगी, विनोद पारगी,रायसिंह पारगी, राजू पारगी,कृष्णकांत दिनेश, पंकज, राहुल, जवार पटेल, शांतिलाल, रमेश, मगन, वासुदेव, दिलीप, कांतिलाल, जय प्रकाश, गुलाब, मेघराज, आदि हजारों की संख्या मे सामाजिक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे,


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now