अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले भर में अनीमिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 7 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर के उपलक्ष्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 1 से 9 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय पर एएनएमटीसी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह की अध्यक्षता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजकीय नर्सिग महाविद्यालय तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र के छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुये महिला के समाज में महत्वपूर्ण योगदान की बात कही। उन्होंने लिंग चयन नही करने एवं करवाने के लिये विभाग को सूचना देने तथा बेटा बेटी में भेदभाव नही करने की बात कही।
बेटी बचाओ बेटी पढाओं, पीसीपीएनडीटी एक्ट की विधिक जानकारी, राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं राजश्री योजना, मुखबिर प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी दी गयी। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं 104ध्108 टोल फ्री नम्बर, व्हाटस ऐप नम्बर 9499997795, ईमेल आईडी पर नवीन मुखबिर योजना के तहत लिंग चयन करने वालों या करवाने वालों की पुख्ता सूचना देने पर मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत कुल तीन लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि देने के बारे में अवगत कराया तथा मुखबिरो द्वारा प्राप्त लिंग चयन की पुख्ता सूचना उपरांत होने वाली डिकाॅय कार्यवाही के बारे में समझाया गया। इसके साथ ही छात्रा आरती द्वारा महिला व बेटियों के विषय में कविता का पाठ किया गया।
कार्यक्रम में डाॅ. रूकमकेश मीना जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, एसएमओ डब्लूएचओ डाॅ. राजेश जैन, प्राचार्य डाॅ.सैयद बलीग अहमद, आशीष गौतम जिला कार्यक्रम समन्वयक (पीसीपीएनडीटी), अजय कुमार जैन जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं नर्सिग ट्यूटर व छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *