Anemia free Rajasthan; एनीमिया मुक्त राजस्थान


एनीमिया मुक्त राजस्थान

बेहतर समन्वय के साथ अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें – अतिरिक्त मुख्य सचिव

सवाई माधोपुर 29 जून। प्रदेश में एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बुधवार को राज्य स्तर से निर्देश प्रदान किये गए। अंतरविभागीय राज्य स्तरीय कमेटी की बैठक बुधवार को स्वास्थ्य भवन में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने बाल स्वास्थ्य के लिए संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह ने बाल स्वास्थ्य के लिए संचालित विभिन्न कार्यक्रमों यथा एनीमिया मुक्त राजस्थान, कृमि मुक्ति एवं पोषण कार्यक्रमों का शिक्षा, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित संबंधित सभी विभागों से समन्वय करते हुए सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कार्पाेरेशन के माध्यम से कृमि मुक्त नाशक दवा एलबेंडाजोल एवं आयरन की दवाईयां समय पूर्व क्रय करने की कार्यवाही एवं आंगनबाडी एवं स्कूलों तक उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने एनीमिया मुक्त अभियान में गर्भवती महिलाओं एवं किशोर-किशोरियों में खून की कमी को दूर करने के लिये दी जाने वाली आयरन फोलिक एसिड की निश्चित डोज एवम् छोटे बच्चो के लिए फ्लेवर युक्त सीरप की व्यवस्था हेतु कार्यवाही करने के लिए कहा है।
मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शाला दर्पण पोर्टल पर एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की प्रगति की रिपोर्टिंग करने में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। इसके लिए ऑनलाईन प्रविष्टि दर्ज करने के लिए एक विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
बैठक में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक शिव प्रसाद नकाते, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, निदेशक आरसीएच डॉ. आर.पी. डोरिया, चिकित्सा, शिक्षा, पंचायतीराज, महिला व बाल विकास विभाग, राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पाेरेशन विभागों व डवलपमेंट पार्टनर संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now