एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान का हो सफल संचालन-बीसीएमओ


एक दिवसीय कार्यशाला में बीसीएमओ ने चिकित्साकर्मियों को दिए दिशा-निर्देश

नदबई।नदबई बीसीएमओ कार्यालय में शुक्रवार को बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक के मुख्य आथित्य में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक ने एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के सफल क्रियान्वन को लेकर  चर्चा करते हुए मरीजों को लाभान्वित करने व बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरुक करने के निर्देश दिए।
इससे पहले कार्यशाला में एनीमिया से बचाव व दुष्प्रभाव को लेकर चर्चा करते हुए चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। बाद में बीसीएमओ ने एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की सफलता के लिए आईसीडीएम विभाग से सामंजस्य स्थापित करने व खून की कमी को लेकर लोगों को जागरुक करने को कहा। वही, आंगनवाडी केन्द्र व विद्यालय में अध्यनरत नौनिहालों की जांच पडताल कर उचित मेडीसन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बीसीएमओ ने शालादर्पण व पीसीटीएस पोर्टल पर भी  रिपोर्टिंग करने को कहा। बैठक में खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद मुद्गल, मंजरी संस्थान ब्लॉक कॉर्डीनेटर मुकेश कौशिक, नीलम कुमारी, कॉर्डीनेटर मनीष शर्मा भी  मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  सूरौठ में शारीरिक शिक्षकों की जिला स्तरीय संगोष्ठी शुरू, विशेषज्ञों ने 350 फिजिकल टीचरों को सिखाएं खेलों के नए नियम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now