सप्तम राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एनीमिया पाठशाला का किया गया सफल आयोजन

Support us By Sharing

रैली निकाल कर दिया संदेश “आयरन से भरपूर खाना खाओ एनीमिया को दूर भगाओ”

नदबई के कपूरी देवी सूरजमल जगवायन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सप्तम राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एनीमिया पाठशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंजरी संस्थान, यूनिसेफ, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। इसका प्रमुख उद्देश्य बालिकाओं में एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत विकास परियोजना अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर की गई। विद्यालय की प्रिसिपल इंचार्ज गीता सहगल ने बालिकाओं को एनीमिया के कारणों और प्रभावों के बारे में जानकारी दी। वहीं विद्यालय में एक एनीमिया जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। जहां 92 बालिकाओं का हिमोग्लोबिन परीक्षण आरबीएसके नदबई की टीम डॉ मांगे लाल शर्मा, एलटी विनोद लवानिया, एएनएम सविता, एएनएम मंजू लता, फार्मासिस्ट रवि लवालिया द्वारा किया गया। साथ ही एनीमिया से बचाव के उपाय बताए गए।

मंजरी संस्थान यूनिसेफ के जिला समन्वयक गौरव शर्मा द्वारा पोषण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रोटीन, आयरन और वसा प्राप्त करने के लिए पोषण युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन आवश्यक है। मंजरी यूनिसेफ के समन्वयक मुकेश कौशिक ने भी सप्तम राष्ट्रीय पोषण माह की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सही पोषण की जरूरत को समझाया।
विद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत विद्यालय की बालिकाओं के साथ एनीमिया और पोषण पर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन मंजरी संस्थान यूनिसेफ के बीसी पुष्पेन्द्र सिंह के निर्देशन में किया गया। जिसमे बालिकाओ जागरुकता संदेश के रूप में निबंध लिखे और पेंटिंग बनाई।

इसके बाद एक पोषण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने हाथों में नारे लिखी तख्ती लेकर “आयरन से भरपूर खाना खाओ एनीमिया को दूर भगाओ” जैसे जागरूकता भरे नारे लगाए।


Support us By Sharing