नदबई के ककरारा विधुत सब स्टेशन पर होगा मेंटेनेंस कार्य


आज 4 घंटे रहेगी बिजली कटौती गगवाना सेवला करही फीडर होंगे प्रवाहित

नदबई | 33/11 केवी सब स्टेशन ककरारा पर कल मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। जिसके चलते कल सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि, जिससे ककरारा जीएसएस से सम्बंधित सभी 11 केवी फीडर गगवाना , लुलहारा, सेवला, करही, होटल चन्द्रमहल फीडर प्रभावित रहेंगे।


यह भी पढ़ें :  मूकबधिर छात्रों संग मनाया जन्मदिन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now