सवाई माधोपुर 4 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के आंगनबाड़ी केंद्र 18 द्वितीय एवं 18 तृतीय पर कार्यकर्ता रेखा कुमावत एवम मनोरमा शर्मा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने एवं मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने रंगोलिया बनाकर मतदान करने के लिए हाथों में मेहंदी लगाकर महिला मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाईं एवं मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर वार्ड की महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित रही।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।