बाई जट्ट में आंगनबाड़ी कर्मियों ने निकाली राष्ट्रीय पोषण जागरूकता रैली

सूरौठ। गांव बाई जट्ट में शुक्रवार को आंगनबाड़ी कर्मियों ने राष्ट्रीय पोषण जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान ग्रामीणों को पौष्टिक आहार एवं तिरंगा थाली के बारे में जानकारी दी गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आरसीईओ , वात्सल्य संस्थान के तत्वाधान में निकाली गई जागरूकता रैली को आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुमन लता जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली के पश्चात गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सुमन लता जैन एवं भगवान सहाय यादव ने गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली माताओं को पौष्टिक आहार व तिरंगा थाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान संतान के प्रथम 1000 दिवस कार्यक्रम के बारे में बताया गया। बताया गया कि बच्चें के 6 माह पूर्ण होने पर मां के द्वारा बच्चें की उम्र के अनुसार ऊपरी आहार जिसमें दलिया, खिचड़ी, ऊपमा व हलवा ,दूध,केला, ज्यूस, सब्जी में रोटी मसलकर बच्चें कों खिलाना चाहिए और मां का स्तनपान ज़ारी रखना चाहिए। बच्चों को कुपोषण से दूर रखने के लिए उम्र के अनुसार पोषण युक्त व ऊर्जा युक्त भोजन देना चाहिए। इस अवसर पर ज़फ़र अली, जितेंद्र सिंह, आंगनबाडी कार्यकर्ता सावित्री देवी, आशा सहयोगिनी नीरज देवी व एएनएम राखी देवी सहित काफी महिलाएं एवं ग्रामीण मौजूद रहें।

Support us By Sharing
error: Content is protected !!