स्कूल स्टाफ के वाटर कैंपर से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने दलित छात्रा से की मारपीट

Support us By Sharing

स्कूल स्टाफ के वाटर कैंपर से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने दलित छात्रा से की मारपीट ,गुस्साए परिजनों ने पुलिस के सामने टीचर की धुनाई

बयाना 09 सितम्बर। प्रदेश में एक बार फिर स्कूल में स्टाफ का पानी पीने पर दलित छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। छात्र ने स्टाफ के लिए रखे वॉटर कैंपर से पानी पी लिया था। जिसके बाद गुस्साए शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। छात्र के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे ग्रामीणों के साथ के स्कूल पहुंचे और शिक्षक की पिटाई कर दी। मामला भरतपुर जिले बयाना कस्बे में भीमनगर के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल का है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को हिरासत में लिया है। पीड़ित छात्र के भाई रनसिंह ने टीचर के खिलाफ थाने में जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। मामले में स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि छात्र ने कैंपर का पानी जानबूझकर फैला दिया था। इस वजह से टीचर ने उसे डांट डपट की थी। भीमनगर पहरिया अंबेडकर कॉलोनी निवासी रनसिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई रविंद्र जाटव सरकारी स्कूल में 7वीं कक्षा का छात्र है। शुक्रवार को उसका भाई रविंद्र रोजाना की तरह स्कूल पढ़ने गया था। जहां टंकी में पानी खत्म होने पर उसने दो अन्य छात्रों की तरह स्कूल स्टाफ के लिए रखे कैंपर से बोतल में पानी भरकर पी लिया।
रनसिंह ने बताया कि इस बात से स्कूल का शिक्षक गंगाराम गुर्जर इतना नाराज हुआ कि उसने उसके भाई रविंद्र की डंडे और घूंसों से पिटाई कर दी। जिससे उसकी पीठ पर मारपीट के निशान बन गए। शाम को छात्र ने घर आकर पूरी बात बताई। शनिवार सुबह पहरिया बस्ती के सौ से ज्यादा महिला-पुरुष स्कूल पहुंच गए और टीचर गंगाराम गुर्जर के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट कर दी।
सूचना पर एसएचओ सुनील कुमार पुलिस जाब्ते के साथ स्कूल पहुंचे, लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने और पुलिस के सामने ही टीचर की फिर से पिटाई कर दी। लोग शिक्षक के खिलाफ आक्रोशित थे और उसे घेर रखा था। पुलिस टीचर को लोगों के चंगुल से बमुश्किल छुड़ाकर पूछताछ के लिए थाने ले आई। इसके बाद लोगों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस में भीड़ को तितर-बितर कर दिया। इसके बाद भीम आर्मी के लोग भी थाने पर पहुंच गए और घटना को लेकर आक्रोश जताया। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले शनिवार सुबह स्कूल के हेड मास्टर रामकुमार शर्मा और एक अन्य शिक्षक नवल किशोर उसके घर गए थे और पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने का ऑफर दिया था।
बयाना सीबीईओ रामलखन खटाना ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जो भी फैक्ट सामने आएंगे। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है।
बयाना थाना एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्र के भाई की ओर से शिक्षक के खिलाफ जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित छात्र का मेडिकल मुआयना कराया गया है। मामले की जांच डिप्टी एसपी नीतिराज सिंह शेखावत कर रहे हैं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *