शिक्षिका के साथ मारपीट से आक्रोशित शिक्षकों ने जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ द्वारा जिला कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 18 दिसंबर 2023 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरीयापाडा ब्लॉक बांसवाड़ा की शिक्षिका कल्पना यादव के साथ एक शराबी व्यक्ति द्वारा की गई अमानवीय मारपीट के विरोध में जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया । उपशाखा कुशलगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पडवाल एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भरतकुमार माधविया ने बताया कि संगठन के सभाध्यक्ष वरसिह मुणिया एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता दिग्पाल सिंह राठौड़ तथा महिला मंत्री दिव्या पंड्या के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार एवं जिला कलेक्टर महोदय बांसवाड़ा के नाम अध्यापिका कल्पना यादव को न्याय दिलाने तथा शराब व्यक्ति को कडी सजा दिलवाने की मांग की गई । वर्तमान समय में बांसवाड़ा जिले के दूर दराज के क्षेत्रों में कई शिक्षिकाए ईमानदार से सेवाएं दे रही है , विरीयापाडा की घटना से महिलाओं में भय व्याप्त है । इसे दूर करने के लिए दोषी व्यक्ति को कठोर सजा देने की आवश्यकता है ताकि किसी भी राजकीय कार्य में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक दखलंदाजी न कर सके तथा शिक्षक समुदाय से सम्मानजनक व्यवहार करें । ज्ञापन देने वालों में सुभाष चन्द्र नाहटा, विनोद सोनी, प्रेमसिंह गणावा, दौलसिह डामोर, दिव्या पंड्या , श्यामलता मुणिया, समीक्षा जैन सौम्या पीडारमा, सीताराम सैनी, सुरेश सिंघाड़ा, रविकुमार, राजीव कुमार, बसन्तीलाल लबाना, संजय जोशी, भाग्यवान सिंह राठौड़,लोकेन्द गांधी, जसवंत चौधरी आदि उपस्थित थे। ये जानकारी दिगपाल सिंह राठौड़ ने दी।