सेवाएं समाप्त होने से आक्रोशित


यूटीबी कर्मचारी स्वास्थ्य भवन जयपुर तक निकालेगें पैदल मार्च

जयपुर 29 मार्च।राज्य के समस्त यूटीबी कार्मिक (नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट,।छड, रेडियोग्राफर एवं लेब तकनीशियन) जो कोविड काल से सेवाए दे रहें हैं उन सभी की सेवाए, चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा समाप्त कर दी गयी है।
यूटीबी कार्मिको द्वारा सरकार को सेवा अभिवृद्धि करने व रिक्त पदों पर समायोजित करने के लिए ज्ञापन एवं धरनों के माध्यम से अथक प्रयास किए गए। किन्तु सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया और सभी कर्मचारियों को बेरोजगारी की राह दिखायी गयी।
इसके विरोधस्वरूप मे यूटीबी कार्मिकों ने 28 मार्च को अजमेर से जयपुर तक 4 दिवसीय पैदल मार्च की शुरुआत की। 29 मार्च को पैदल यात्रा दुदू पहुंची। पैदल मार्च के तहत सभी यूटीबी कार्मिक 1 अप्रैल को स्वास्थ्य भवन जयपुर पहुंचेंगे।
राजस्थान यूटीवी कार्मिक एसोसिऐशन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान के अंदर मेडिकल कॉलेज से लेकर ग्रामीण स्तर तक हजारों की संख्या में कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। सेवा समाप्त किए जाने के कारण यह समस्त कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। लेकिन सरकार और अधिकारियों के द्वारा उनकी किसी भी मांग पर सुनवाई नहीं हो रही है। जब तक मुख्यमंत्री स्तर से वार्ता का प्रस्ताव नहीं आता आंदोलन और यात्रा लगातार जारी रहेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now