पंचायत में फैसले से खफा एक पक्ष ने पंच और उसके बेटों के साथ लाठी-डंडों से की मारपीट, अस्पताल में भर्ती
बयाना, 22 जुलाई। तीन भाइयों के बीच चल रहे प्रोपर्टी विवाद को लेकर हुई पंचायत में फैसले से खफा एक पक्ष ने पंचायत के पंच और उसके बेटों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल हुए तीनों पिता-पुत्र को परिजनों ने बयाना सीएचसी में भर्ती कराया है। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक बयाना थाना इलाके के गांव कनावर में सोहन सिंह जाटव, चंद्रभान जाटव और नरोत्तम जाटव तीन भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर करीब एक सप्ताह पहले गांव में सर्व समाज की पंचायत हुई थी। पंचायत में गांव का ही विजय सिंह जाटव भी पंच के रूप में मौजूद था। पंचायत में पंच विजय सिंह और सभी लोगों ने नरोत्तम के पक्ष में फैसला सुनाया था। इससे सोहन सिंह और चंद्रभान दोनों भाई पंच विजय सिंह से खफा हो गए। 2 दिन पहले विजय सिंह जयपुर गया हुआ था। तब चंद्रभान ने उसे फोन कर उनके खिलाफ फैसला सुनाने पर गाली गलौज की थी। जयपुर से वापस गांव आने पर शनिवार सुबह पंच विजय सिंह, सोहन सिंह और चंद्रभान के घर फोन पर गाली गलौज को लेकर शिकायत करने गया था। तभी सोहन सिंह, चंद्रभान और उसके पक्ष के शिब्बो, अनिता आदि ने पंच विजय सिंह को पकड़ लिया और उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। विजय सिंह की चीख पुकार सुनकर उसके बेटे राहुल और सुनील भी मौके पर पहुंचे। जिनके साथ भी आरोपियों ने पथराव करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट में विजय सिंह (50) और उसके बेटे राहुल (18) और सुनील (17) तीनों घायल हो गए। एसएचओ हरि नारायण मीणा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से जानकारी ली है। पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट देने पर मामला दर्ज किया जाएगा।