मोबाइल नहीं मिलने से आक्रोशित महिला व बालिकाओं ने लगाया जाम


मोबाइल नहीं मिलने से आक्रोशित महिला व बालिकाओं ने लगाया जाम

बौंली। मोबाइल वितरण में अपने चहेतो को प्राथमिकता से देने व अन्य लाभार्थियों को नहीं देने से आक्रोशित महिला व बालिकाओं ने एनएच 117 निवाई- बौंली सड़क मार्ग के मॉडल स्कूल के सामने जाम लगा दिया जाम के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग गई। सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं व्यवस्था संभालकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत विधवा, परितजा, सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत छात्रा व अन्य बीपीएल घरेलू महिलाओं को इस योजना के तहत मोबाइल फोन वितरण किया जा रहे हैं लेकिन वितरण करने वाले ने इस योजना में भी अपने चहेतो व दबंगो के दबाव में वितरण करना शुरू कर दिया इसकी शिकायत पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई एवं कई प्रमाण ऐसे भी सामने आए जिन्हें आसानी से मोबाइल मिल गया व अन्य लाभार्थियों को मैसेज मोबाइल पर आने के बाद भी उन्हें मोबाइल फोन नहीं दिया गया इससे आक्रोशित भीड़ ने राजस्थान सरकार व अशोक गहलोत के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क मार्ग जाम कर दिया। स्थिति को देखकर बौंली सीओ मीना मीणा, विकास अधिकारी नवीन गौड़ व तहसीलदार गणराज भी मौके पर पहुंचे एवं भीड को समझाया एवं बताया कि बौंली शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 6225 मोबाइल वितरित किए जाने थे जिनमें से 4750 मोबाइलों का वितरण कर दिया गया है अब मात्र 1475 मोबाइल वितरण किए जाने शेष हैं 6 अक्टूबर को सिम के अभाव में व सात आठ अक्टूबर शनिवार रविवार का अवकाश होने के कारण एवं 9 अक्टूबर सोमवार को आचार संहिता लग जाने के कारण मोबाइल का वितरण रोका गया है अब अगले उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद ही वितरण कार्य शुरू किया जाएगा। समझाने के बाद भीड़ में सड़क मार्ग से जाम हटा दिया एवं यातायात शुरू चालू हो गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now