अंजलि चौरसिया प्रांत सह मंत्री और सीताराम गुर्जर प्रांत सह संयोजक दायित्व सौंपा
गंगापुर सिटी, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद का 69 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 7 से 10 दिसम्बर में दिल्ली के इन्द्र प्रस्थ नगर में होआ और इसमें मुख्य अतिथि भारत के गृह मंत्री अमित शाह जी रहे हैं इसके साथ ही जयपुर प्रांत का 59 वां प्रांत अधिवेशन भी आयोजित हुआ जिसमे प्रांत अध्यक्ष जिनेश जी जैन ने प्रांत के विभिन्न दायित्व की घोषणा की जिसमे गंगापुर सिटी के निवासी एबीवीपी के सवाई माधोपुर विभाग संयोजक सीताराम गुर्जर को एसएफएस प्रांत सह संयोजक और अंजली चौरसिया को प्रांत सह मंत्री और प्रांत कार्यकरनी सदस्य सिया ठाकुर ओर सूरज वेरवा का दायित्व मिला. दिल्ली में आयोजित 4 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के सभी राज्यों के बिभिन प्रांत से 10 हजार कार्यकर्ताओ समलित होए अधिवेशन में गंगापुर से विभाग संयोजक सीताराम गुर्जर , प्रांत सह मंत्री अंजली चौरसिया, काजल बैरवा,नंदनी जोशी,मुस्कान,अंकित जोशी,सूरज , बादल कार्यकर्ताओ ने भाग लिया.

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।