सवाई माधोपुर 5 अप्रैल। धर्म संस्कारों से ओत-प्रोत ग्रीष्मकालीन शिक्षक शिविरों के माध्यम से दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर के संयोजन में बच्चों को धर्म की शिक्षा प्रदान करने के मद्देनजर बहोरिबंध जबलपुर में गत दिनों निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर के सान्निध्य में बैठक हुई।
जिसमें आलनपुर निवासी अंकित जैन शास्त्री को सवाई माधोपुर व भरतपुर जिले का प्रभारी नियुक्त कर जिनधर्म संस्कारो पर आधारित शिक्षण शिविर लगाने की जिम्मेदारी दी गई। इनकी नियुक्ति पर समाज के गणमान्य लोगो ने हर्ष प्रकट कर बधाई दी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।