Advertisement

खाटूश्याम जी मंदिर में मनाया अंकूट महोत्सव

खाटूश्याम जी मंदिर में मनाया अंकूट महोत्सव

5 क्विंटल बाजरे से तैयार की प्रसादी भजनों पर झूमे श्रद्धालु

नदबई|कस्बे के कुम्हेर रोड स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर शहरवासियों और आसपास के ग्रामीण इलाकों के श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। बाबा श्याम के दरबार में माथा टेकने और अन्नकूट प्रसादी का आनंद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

5 क्विंटल बाजरे से तैयार हुआ अन्नकूट
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि, हर साल की तरह इस साल भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। महोत्सव के लिए विशेष रूप से 5 क्विंटल बाजरे से अन्नकूट तैयार किया गया। सबसे पहले बाबा श्याम को भोग लगाया गया, जिसके बाद प्रसाद श्रद्धालुओं और राहगीरों में वितरित किया गया।

भजनों के बीच भक्तों ने अन्नकूट का लिया आनंद

महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में बाबा श्याम के भजनों की धुन पर श्रद्धालुओं ने झूमते हुए भगवान के चरणों में अपनी श्रद्धा व्यक्त की। भक्तिभाव के बीच श्रद्धालुओं ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। अन्नकूट महोत्सव के आयोजन की सूचना जैसे ही शहरवासियों और ग्रामीणों को मिली, तो लोग बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे। केवल नदबई कस्बे से ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु बाबा श्याम का आशीर्वाद लेने और प्रसादी पाने के लिए आए।

इस मौके पर संजय गर्ग गादौली वाले,मनोज शर्मा,अशोक बोहरा, रामअवतार बोहरा,विक्की गोयल,सुरेश भातरा,सुरेश,भरत,विपिन बोहरा,रानू फौजदार,जितेंद्र,अनीता राजपूत,बृजेश सोनी,बीटू,कपिल उपाध्यायआदि मौजूद रहे।


error: Content is protected !!