गौहनिया पुलिस चौकी में अन्ना जानवर कर रहे पहरेदारी लटकता ताला कर रहा जनसुनवाई
ब्यूरो राजदेव द्विवेदी/ प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौहनिया चौकी तबेला बनकर रह गई है, सरकार के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। योगी सरकार के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए गौहनिया पुलिस स्टाफ के द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है। योगी सरकार लगातार अधिकारियो को समय समय पर निर्देश पारित कर रहे हैं कि सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने सही समय से कार्यालय आएं मगर आदेशों का कोई असर नहीं दिख रहा है।
पुलिस चौकी गौहनियाँ में एक भी नही दिख रहे पुलिस स्टाप चौकी में लटक रहा है ताला भीड़ भाड़ वाला इलाका है गौहनिया बाजार एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नही हैं वहीं अगर देखा जाए तो गौहनिया चौकी का देखभाल इन दिनों मवेशियों को सौंपी गई है। शायद क्योंकि मवेशियों का ही जमावड़ा चौकी में रहता है सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या अन्ना जानवरों की जिम्मेदारी पर चल रही है गौहनिया चौकी बड़ी बात यह है की क्या कोई पीड़ित लटकता हुआ ताला अथवा अन्ना जानवर से करेगा शिकायत। सूत्रों की माने तो हमेशा गौहनिया चौकी में ताला ही बंद रहता है जिस से कई फरियादी बिना फरियाद किए ही लौट जाते है क्या गौहनिया चौकी चलाने की जिम्मेदारी बेजुबान जानवरों को सौंपी गई है।चौकी इंचार्ज गौहनिया को फोन किया गया तो चौकी प्रभारी का नंबर स्विच ऑफ बता रहा था जिसके कारण बात नहीं हो पाई !
Awaaz Aapki News (A Web Portal) is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.