अन्ना जानवरों से अन्नदाता परेशान
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र के आसपास के गांवों में मौसम की मार झेल रहे किसानों के सामने अन्ना जानवरों की समस्या भी विकराल रूप ले रही है। कड़ाके की सर्दी और कोहरे की चादर देखने को मिल रही है। किसान अपनी फसलों को तैयार करने में जहां दिन-रात एक कर देते हैं वही आवारा जानवर इन्हें पलक झपकते ही नष्ट कर देते हैं। कभी-कभी यह आक्रामक होकर किसानों के लिए काल भी साबित होते हैं। ऐसे में इन दिनों किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। आवारा जानवर किसानों की फसलों को पलक झपकते ही चट करने के साथ बर्बाद भी कर रहे हैं। विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम सभा भेलांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण किसानों ने बताया कि आवारा जानवर झुंड बनाकर खेतों में घुस जाते हैं और पूरी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मौजूद समय में अन्ना जानवर झुंड के झुंड बनाकर घूम रहे हैं मौका लगते ही पूरी मेहनत पर पानी फेरते हुए उनकी खेती को बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में अन्ना जानवरों से खेती की रक्षा के लिए ग्राम सभा भेलांव में अस्थाई गौ संरक्षण केंद्र के लिए पुरजोर मांग की है।आगे किसानों ने बताया कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान से दरखास्त की गई की सरकारी जमीन को चिन्हित कर गौशाला का निर्माण करवाया जाए जिससे अन्ना जानवरों से फसलों की रक्षा हो सके परंतु आज तक इन जिम्मेदारों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी। वही राजस्व विभाग के मिली भगत से गांव की तमाम सरकारी जमीनों को भू-माफिया अपनी गिरफ्त में लेकर औने-पौने दामों में विक्रय कर रहे हैं और जिम्मेदारों ने आंखों पर भ्रष्टाचार का चश्मा और कान में स्वार्थ की रूई ठेस रखी है।