शनिदेव मंदिर पर अन्नकूट समारोह आयोजित
सवाई माधोपुर 1 दिसम्बर। शहर स्थित प्राचीन शनि देव मन्दिर में अन्नकूट समारोह का आयोजन किया गया। शहर में स्थित इस समारोह में बहुत से प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए।
इस कार्यकम का प्रारंभ मन्दिर प्रबन्ध समिती की कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक के साथ शुरू हुआ। जिसमें कोषाध्यक्ष चेतन मंगनानी ने मन्दिर के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
प्रबन्ध समिती के अध्यक्ष डॉ. संगीत गर्ग ने बताया कि बैठक में आगामी वर्ष में होने वाले नवीन कार्यों एवं समारोहों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। मन्दिर में अन्नकूट प्रसादी लेने के लिये शाम से ही भक्त गणों का तांता लग गया था। इस अन्नकूट प्रसादी के कार्यक्रम में समिती के उपाध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, मंत्री मनीष जैन, डॉ. सुमीत गर्ग, अरूण कुमार गुप्ता, पंकज जैन, राधेश्याम पंसारी, अंकुर गर्ग, राधेश्याम गौत्तम, श्याम सुन्दर सिंहल, लाल चन्द मंगनानी आदि उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।