नदबई में वैश्य समाज का अन्नकूट महोत्सव आयोजित


नदबई में वैश्य समाज का अन्नकूट महोत्सव आयोजित, हजारों श्रद्धालुओं ने पाई प्रसादी

नदबई. कस्बे के वैश्य समाज द्वारा बुधवार को डहरा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। इस मौके पर धर्मशाला में विराजमान अग्रसेन महाराज के मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। सर्वप्रथम भगवान की पूजा अर्चना कर भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई। हजारों श्रद्धालुओं द्वारा खीर, पूआ, पूडी, सब्जी, कढ़ी, बाजरा की प्रसादी ग्रहण की गई।। तहसील अध्यक्ष केशव देव खंडेलवाल ने बताया कि वैश्य समाज द्वारा हर साल अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जाता है। अन्नकूट प्रसादी सुबह 10 बजे शुरू हुई जो शाम तक चली। इस मौके पर समाज जिला अध्यक्ष अनिल लोहिया,सत्येंद्र बंसल, मुकेश अग्रवाल, ललित मंगल, ओमप्रकाश गर्ग, उमेश पाटौदिया, मुकेश बागपतिया, खेमचंद गोयल सहित वैश्य समाज के अनेकों प्रतिनिधि मौजूद थे।।


यह भी पढ़ें :  करणी सेना ने प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बांटे पीले चावल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now