गंगापुर सिटी|कर्मचारी कॉलोनी स्थित गौरव मैरिज होम के सामने मां इंद्रगढ़ दरबार में एक दिसंबर रविवार को अंन्नकूट महा प्रसादी का आयोजन रखा है भक्त देवी चरण गर्ग ने बताया कि रविवार प्रातः 9:00 बजे माता रानी का श्रृंगार कर आरती करके अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाकर प्रातः 11:00 बजे से पंगत पर अन्नकूट महा प्रसादी वितरण की जावेगी उन्होंने सभी भक्तों से परिवार सहित अन्नकूट महा प्रसादी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।