भुकरावली में अन्नकूट कार्यक्रम आयोजित, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


सूरौठ। गांव भुकरावली में बाजार विकास समिति के तत्वाधान में अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई। समिति संयोजक रामचरण सैनी ने बताया कि अन्नकूट कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2:00 बजे मंदिर में भोग लगाकर किया गया। इसके पश्चात देर शाम तक प्रसादी वितरण का दौर चला।बताया गया कि पिछले सात वर्षो से गांव भुकरावली में लगातार अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन में राजेश, लाखन, रघुवीर, वीपी मीणा, राजू मास्टर, निरंजन, जीतू, दिनेश, शिवसिंह, रामेश्वर, हंसराम मीणा, ललित शर्मा, लखन सहित काफी लोगों का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर भजन संगीत का आयोजन भी किया गया।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरारू बनेड़ा उपखंड को नववर्ष का विशेष तोहफा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now