वंचित उपभोक्ता पहुंचे मॅहगाई राहत शिविर में पंजियन कराने
अचानक भीड़ बढ़ने से कर्मचारियों के फूल हाथ पांव
भरतपुर ।राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना एवं मुख्यमंत्री स्मार्ट फोन योजना जी का जंजाल बनती जा रही है । लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो वह महंगाई राहत शिविर में पंजीयन कराने के लिए पहुंच रहे हैं । जहां भीड़ हो जाने से कर्मचारियों के हाथ पैर फूल रहे हैं तो वहीं झगडे तक की नौबत आ रही है ।
ऐसे ही नजारे भरतपुर में पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहे हैं । हालांकि प्रशासन द्वारा व्यवस्था कराई जा रही है लेकिन अन्नापूर्ण फूड पैकेट नहीं मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पंजीकृत लोगों में अफवाह फैल गई कि कैम्प में पंजीयन कराने के बाद ही उन्हें अन्न पूर्णा फ़ूड पैकेट का लाभ मिलेगा । जिस पर सैकड़ों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट परिसर में लग रहे महंगाई राहत केम्प में पहुंच गए ।
एक साथ पहुंचे सैकड़ों की संख्या में लोगों को व्यवस्थित करने के लिए तथा पंजीयन कराने के लिये उनकी बारी आने के लिये टोकन बांटना शुरू किया गया । टोकन पाने के लिए लोग पुलिस कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों पर टूट पड़े और आपस में उलझने भी लगे । इस आपाधापी में महिलाएं गिर गई और वे चोटिल भी हो गई । काफी देर तक समझाईश की गई और उन्हें सन्तुलित किया गया ।
यह जानकारी जब जिला कलक्टर तक पहुंची तो कलेक्टर ने माहौल को समझते हुए व्यवस्था सुधारने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए और स्थाई महंगाई राहत केम्प की संख्या बढ़ाने के निर्देश जारी किए उधर लोगों का कहना है कि वह पात्र है लेकिन उन्हें अन्नपूर्णा फूड योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है । बहराल सरकार की योजनाओं की पूरी तरह से जनता को जानकारी नहीं मिलने के अभाव में जनता परेशान हो रही है । तो वही अधिकारी व कर्मचारियों को भी मशक्कत करनी पड़ रही है ।