मौली बंधन खोलकर अन्नपूर्णा रसोई घर का उद्घाटन, प्रथम भोग लगेगा अन्नपूर्णा के
भीलवाड़ा में पंचमुखी रोड स्थित कोली समाज के पंचायत भवन में मांगलिक आयोजन में भोजन बनाने हेतु शुरुआत पंडित रामचरण आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार करवकार समाज पन्चो के सानिध्य में हवन करवाकर हाथ से अक्षत कुमकुम छुड़ाकर अग्नि प्रज्वलित करके की । ट्रस्ट की संचित राशि और नगर परिषद द्वारा निर्मित विश्रांतिग्रह को पंचों ने मौली बंधन खोलकर अन्नपूर्णा रसोई घर का उद्घाटन किया।
सचिव मुरलीधर लोरवाड़िया ने बताया कि अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया एव उपस्थित पँच चुनीलाल पटेल , लादूलाल रामलाल मोतीलाल सुवालिया रामचंद्र, कुणाल बालूलाल कोषाध्यक्ष महेंद्र अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया आदि की उपस्थिति में करवाया।
हलवाई जीवनलाला साहू को मालां पहनाकर हाथ मे श्रीफल 101 रुपये की भेंट देंकर भट्टी के सिंहासन पर बैठाया
पंचों ने मां अन्नपूर्णा की तस्वीर पर माल्यार्पण करके महाआरती के साथ तस्वीर को रसोईघर में स्थापित की पंचायत भवन में होने वाले मांगलिक आयोजनों में बनने वाले व्यंजन रसोई का प्रथम भोग अन्नपूर्णा मां के लगाया जाएगा उसके बाद सभी को भोजन की पंगत शुरू की जाएगी।
Moolchand Peshwani