अन्नपूर्णा रसोई संचालकों ने बकाया भुगतान कराने की मांग को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन


भरतपुर-अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर अन्नपूर्णा रसोई संचालकों ने जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर अपने बकाया भुगतान की मांग की है।

भरतपुर के जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव व नगर निगम के कमिश्नर आदि अधिकारियों को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर अन्नपूर्णा रसोई संचालक विष्णू शर्मा ने बताया है कि भरतपुर जिले में अन्नपूर्णा रसोई के अंतर्गत 41 रसोईयां संचालित हैं। जिन्हें पिछले 6 माह से भुगतान नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में किराए और बिजली का बिल भरना भी मुश्किल हो गया है वही रसोइयों का संचालन करना भी मुश्किल हो गया है।ज्ञापन में 31 अगस्त तक बकाया भुगतान नहीं दिलाने पर रसोईया बंद करने की भी चेतावनी दी गई है।


यह भी पढ़ें :  फर्जी व्हाट्सअप बनाकर अपराध में फसाने के मामले का आरोपी गिरफतार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now