विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बांसवाड़ा के कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष की घोषणा


बांसवाड़ा|विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बांसवाड़ा के जिला अध्यक्ष गौरव शुक्ला(बड़ी सरेडी) ने आज अपनी कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष की घोषणा निम्नानुसार की।रोशन उपाध्याय (ठिकरिया) संदीप पंड्या(सेमलिया) मनोज चोबिसा (लिमथान) राहुल भट्ट (परतापुर) मनोज त्रिवेदी (बांसवाड़ा) विनीत आचार्य (छीच) उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ जिला महामंत्री जितेंद्र पंड्या (चिड़ियावासा) ने देते हुवे बताया की युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौरव शुक्ला ने अपनी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष की घोषणा प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी की अनुशंसा एवम युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विकाश शर्मा (चित्तौड़) जिला अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा ललित कुमार जोशी की सहमति से की। जितेंद्र पंड्या ने बताया की युवा प्रकोष्ठ 23 जुलाई को भारतीय विद्या मंदिर डायलाब रोड बांसवाड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने एवम वृक्षारोपण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करेगा।


यह भी पढ़ें :  महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम सार्वजनिक मंच से लेंगे सिंधी समाज से माफीनामा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now