Advertisement

श्रीश्याम मंदिर के लिए ट्यूबवेल की घोषणा

श्रीश्याम मंदिर के लिए ट्यूबवेल की घोषणा

लालसोट 22 दिसम्बर। नगर पालिका सभापति एवं समाजसेवी सोनू बिनोरी ने निर्माणाधिन श्रीश्याम मंदिर कैमला की ढाणी लालसोट के लिए ट्यूबवेल की घोषणा की।
संकल्प श्याम सेवा समिति लालसोट ने मंदिर निर्माण को लेकर सभापति से सम्पर्क किया था जिस पर उन्होने मंदिर निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चौथमल सैनी अध्यक्ष श्याम संकल्प सेवा समिति लालसोट हरकेश सैनी चाय वाले पप्पू पानी वाले राधेश्याम डीडवाना सतीश चंद्र जांगिड़ धर्मेंद्र अग्रवाल मुकेश मावर, जयप्रकाश सैनी ने श्याम संकल्प सेवा समिति लालसोट की ओर से सभापति पिंकी चतुर्वेदी समाजसेवी सोनू बिनोरी का आभार जताया।


error: Content is protected !!