लालसोट 22 दिसम्बर। नगर पालिका सभापति एवं समाजसेवी सोनू बिनोरी ने निर्माणाधिन श्रीश्याम मंदिर कैमला की ढाणी लालसोट के लिए ट्यूबवेल की घोषणा की।
संकल्प श्याम सेवा समिति लालसोट ने मंदिर निर्माण को लेकर सभापति से सम्पर्क किया था जिस पर उन्होने मंदिर निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चौथमल सैनी अध्यक्ष श्याम संकल्प सेवा समिति लालसोट हरकेश सैनी चाय वाले पप्पू पानी वाले राधेश्याम डीडवाना सतीश चंद्र जांगिड़ धर्मेंद्र अग्रवाल मुकेश मावर, जयप्रकाश सैनी ने श्याम संकल्प सेवा समिति लालसोट की ओर से सभापति पिंकी चतुर्वेदी समाजसेवी सोनू बिनोरी का आभार जताया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।