नामांकन पत्र जांच व वापसी के बाद क्षेत्र -प्रदेश से होंगी घोषणाएं


बारा,करछना, कोरांव व मेजा विधानसभा में भाजपा के 20 मंडलों के नामांकन सम्पन्न

प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनानगर के 20 मंडलों के मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि का नामांकन सम्पन्न हुआ। मंगलवार को नामांकन फार्म जांच के बाद वापसी होने के समय निर्धारित हुए।नामांकन के दौरान गोरखपुर क्षेत्र मंत्री व जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनानगर हरीचरण सिंह कुशवाहा ने मेजा व कोरांव विधानसभा के मंडलो का निरीक्षण किया। जहां पार्टी के मनसा अनुरूप निर्विवाद रूप से नामांकन सम्पन्न हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी हरीचरण सिंह ने कहा यमुनानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन पर्व के सहभागी बनें, सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को बधाई और अग्रिम दायित्व की शुभकामनाएं। साथ ही मुक्त होने वाले मंडल अध्यक्षों का सम्मान और दायित्वों की चिंता भी संगठन करेंगी, भाजपा का मूलमंत्र ही है, सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास और सबका-प्रयास इसी को भाजपा चरितार्थ करती है। जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति के साथ जिला सह-चुनाव अधिकारी रमाकांत विश्वकर्मा व जिला सह-चुनाव अधिकारी राजेश शुक्ला ने बारा और करछना विधानसभा का मानिटरिग किया। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now