वार्षिक उत्सव तथा युवा ने अपने जन्मदिवस पर बच्चों संग बांटी खुशियां


वार्षिक उत्सव तथा युवा ने अपने जन्मदिवस पर बच्चों संग बांटी खुशियां

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिजोरी बड़ी में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र जाटव, मुख्य अतिथि दयाराम परमार एवं विशिष्ट अतिथि रालू भाभोर एवं युवा नेता जसवंतसिंह भाभोर ने की। अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान सुरेश पहाड़िया एवं भुरजी निनामा ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों द्वारा गीत, संगीत द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथि युवा नेता जसवंतसिंह भाभोर ने अपने जन्मदिवस पर सभी बच्चों को स्टेशनरी भेंट कर परितोषित करते हुए आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हेतु मोटिवेट किया। और साथ ही शिक्षा के महत्व को बताया। अतिथियों का स्वागत में जीतमल निनामा, भूरालाल डिंडोर, पवन डोडियार, पंसू मेडम, रणसिंह भाभोर, राजेश भाभोर ने किया। इस दौरान ग्रामीण बंधु लक्ष्मण, प्रभु, सोहन भाई, पारसिंह भाई, हरुभाई, हुमाभाई, गोविंद, हकरी, दोलजी, अरविंद, मोहनलाल, मुकेश, प्रेमसिंह शांतु, दिलीप, गोतमलाल, मन्नालाल आदि उपस्थित रहे। आभार एवं स्वागत भूरालाल डिंडोर ने किया जबकि संचालन कमलेश कुमार चौधरी ने किया। यह जानकारी आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता राहुल भूरिया ने दी।


यह भी पढ़ें :  आंवला एकादशी का पर्व मनाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now