बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। आज दिनांक 24 1 2025 को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बोली में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें श्री राम अवतार जी मीणा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की श्री रामावतार जी मीणा ने अपने उद्बोधन में विद्यालय को भविष्य में आवासीय करने पर जोर दिया इससे ग्रामीण प्रतिभावान छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने के अधिक अवसर मिल सके उन्होंने साथ ही स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन मैं अपनने पर जोर दिया तथा विद्यालय और अपने परिसर में अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर दिया साथ ही अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी विद्यालय में सत्र 202324 एवं 24 25 में विभिन्न गतिविधियों एवं शिक्षा में प्रथम स्थान करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया आज के कार्यक्रम में श्री राम अवतार जी मीणा एवं एसएमसी अध्यक्ष अंसार खलीफा ने अध्यक्षता की विशिष्ट अतिथि श्री रवि नायर सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीएससी बोली समाज सेवि सीताराम बेरवा रेखराज मीणा वअभिभावक तथा विद्यालयके समस्त शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार योगी व सचिव शिवराज माली ने साफा माला पहनकर स्वागत किया तथा विद्यालय परिवार को अमूल्य समय देने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया।
1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।