डीग |विद्या भारती द्वारा संचालित माध्यमिक एवं बालिका उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर डीग के द्वारा दिनांक 12 अप्रैल 2025 , शनिवार को आर्य समाज की गली में स्थित बालिका उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेनू पीतलिया ,मुख्य वक्ता मल्ल सिंह, अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र फौजदार, विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण जोशी , राजेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।
विद्यालय में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत व परिचय परंपरा का निर्वहन प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने किया।
वार्षिकोत्सव छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने , आत्मविश्वास बढ़ाने और सहयोग भावना को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है।
माध्यमिक एवं बालिका उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर का प्रतिवेदन विद्यालय के व्यवस्थापक देवेंद्र कुमार बंसल ने प्रस्तुत किया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य वक्ता मल्ल सिंह ने कहा कि नारी शक्ति एक महत्वपूर्ण अवधारणा है जो महिलाओं को सशक्त बनाने , उनके अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करती है । यह एक समान, न्यायसंगत और विकसित समाज बनाने की कुंजी है । साथ ही श्री राम की महिमा के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक व कविताएं प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि रेनू पीतलिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए । यह हमें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र फौजदार ने अध्यक्षीय आशीर्वचन देकर लोगों में एक सकारात्मक और पवित्र वातावरण का अनुभव कराया।
विद्यालय में पधारे हुए अतिथियों ने कार्यक्रम में सम्मिलित भैया – बहनों को स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का आभार विद्यालय के संरक्षक कश्मीर लाल अरोड़ा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भैया अर्पित मित्तल ने किया।
इस अवसर पर देवकीनंदन शर्मा, अशोक सेठी, राकेश खंडेलवाल एडवोकेट ,राधा कृष्ण दुबे ,उदय सिंह, भूरी सिंह, डॉ राजेश जैमन , बच्चू सिंह राजपूत, वेला खंडेलवाल, मनोरमा सैनी , अनिल एडवोकेट , प्रेमचंद शर्मा, छैल बिहारी गुप्ता , बालकिशन शर्मा,बाल स्वरूप शर्मा,कंचन अग्रवाल उपस्थित रहे तथा शांति मंत्र के साथ वार्षिक उत्सव का समापन किया।