पुराने शहर स्थित अग्रवाल समाज समिति शहर सवाई माधोपुर के दिवार्षिक चुनाव हुए संपन्न
बृजेश गर्ग ने 312 मतों से धर्मेंद्र सिंहल करोली वाले को हराया
सवाई माधोपुर अग्रवाल समाज समिति शहर सवाई माधोपुर के दिवार्षिक चुनाव अग्रवाल शिक्षण संस्थान में संपन्न हुए। जिसमें अग्रवाल समाज समिति सवाई माधोपुर शहर के चुनाव में अध्यक्ष पद पर बृजेश गर्ग ऑफसेट वाले ने धर्मेन्द्र सिंहल करौली वाले को 312 मतों से पराजित किया। वहीं दूसरी ओर अग्रवाल शिक्षण संस्थान सदस्य पद पर 11 एवम् समाज समिति सदस्य पद हेतु 13उम्मीदवार विजयी रहे। अग्रवाल समाज शहर में कुल 2296 वोटर हैं जिनमें से 1027 ने अपने मतों का प्रयोग किया। समाज के लोगों ने अध्यक्ष पद , अग्रवाल शिक्षण संस्थान एवं समाज समिति के सदस्य हेतु उम्मीदवारों का चयन किया। मतगणना देर रात 11 बजे तक हुई। जिसके बाद विजयी उम्मीदवारो की घोषणा चुनाव अधिकारी द्वारा की गई। ऐतिहासिक जीत पर अग्रवाल बंधुओ ने उन्हें हार्दिक बधाई दी एवं सामाजिक हित में है कार्य करने हेतु आग्रह किया। चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृजेश गर्ग ने कहा कि मैं सभी को साथ लेकर पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से समाज की सेवा करूंगा

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।