धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह


कुशलगढ़|(अभियान आजतक)नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोडल प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत विशिष्ट अतिथि सीबीईओ कार्यालय से दयाराम की परमार एवं प्रतिध्वनि संस्थान से सुश्री डॉक्टर निधि सेठ रहे । अध्यक्षता विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रुक्मणी राठौड़ ने की। संस्था प्रधान पवन कुमार मारू ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन प्रधानाचार्य पवन कुमार मारू द्वारा दिया गया । मुख्य अतिथि राउमावि प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत ने छात्राओं को परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर राज्य की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही अपने क्षेत्र अपने परिवार एवं समाज का मान सम्मान बढ़ाने हेतु प्रेरित किया । विशिष्ट अतिथि दयाराम परमार ने बालिकाओं को प्रेरणा गीत द्वारा सफल होने हेतु आशीर्वचन कहे। प्रतिध्वनि संस्थान के संस्थापक सुश्री डॉ.निधि सेठ ने छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया तथा समय के सदुपयोग हेतु प्रोत्साहित किया।इसी के साथ रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दी गई कई लोक संस्कृति से संबंधित तथा ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बच्चों में मोबाइल की लत को इंगित करते हुए छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। छात्राओं की प्रस्तुतियों पर प्रधानाचार्य राउमावि भीमजी सुरावत, डॉ. सुश्री निधि सेठ एवं पार्षद महावीर कोठारी द्वारा प्रोत्साहन राशि दी गई एवं सराहना की गई । सत्र पर्यंत सत्र पर्यंत विद्यालय में आयोजित गतिविधियों एवं विद्यालय के भौतिक संसाधनों मानवीय संसाधनों आदि की जानकारी वार्षिक प्रतिवेदन में दी गई प्रतिवेदन का वाचन अंशा डामोर वरिष्ठ अध्यापिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका तलवाड़िया एवं सुश्री मोनिका मईड़ा द्वारा किया गया । विद्यालय की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया गया ।कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य नाजनीन बानो पार्षद महावीर कोठारी आदि उपस्थित रहे । संस्था के सुरेंद्र कुमार चंदोलिया उर्मिला मकवाना ममता बेरवा राकेश चंद्र कटारा जिज्ञासु नेमा पूनमचंद खांट उदय सिंह पण्दा सुलोचना जैन आशा मेहता रितेश कुमार वसुनिया भानु डामोर सविता कोकिला आदि ने सहयोग किया । इस वर्ष कक्षा 12 में अध्यनरत छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के लिए विदाई दी गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now