कुशलगढ़| राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोटलिया में वार्षिकोत्सव एवं कक्षा 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती रमीला खड़िया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कानहींग रावत प्रधान पंचायत समिति कुशलगढ़ ने की। विशिष्ट अतिथि छगनलाल खड़िया पूर्व सरपंच,रोहित खड़िया, प्रधानाचार्य राउमावि कुशलगढ़ भीमजी सुरावत द्वारा की गई। प्रधानाचार्य विनोद रावत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।विद्यालय का प्रतिवेदन बसंतीलाल लबाना व्याख्याता द्वारा वाचन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसकी अतिथियों द्वारा सराहना की गई। इस मौके पर अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के स्टाफ में सुभाष चंद्र खड़िया,सेवालाल डामोर,श्रीमती श्यामलता चौहान, श्रीमती प्रिया शर्मा,लवजी मच्छार,भूरसिंह डिंडोर,वीरेंद्र चारेल, श्रीमती एटली डामोर, रमेशचंद्र बारिया, श्रीमती कृपा बारिया, महेशचंद्र रणा, श्रीमती अनिता निगम, श्रीमती सीमा जानी, श्रीमती गजाला खान, जगमाल खड़िया, नथमल प्रजापत ने सहयोग दिया। विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को भोजन कराया गया।आभार प्रदर्शन श्रीमती निक्की दामा व्याख्याता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमरसिंह मईडा द्वारा किया गया।