अग्रवाल शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 14 फरवरी को


गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। अग्रवाल शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का संयुक्त वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर में 14 फरवरी को भव्य समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। अग्रवाल शिक्षण संस्थान महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट ने बताया कि वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश गोयल सरमथुरा वाले होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता बीईईओ करेंगे। समारोह में महाविद्यालय तथा विद्यालय स्तर पर परीक्षा परिणाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मैडल, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।


यह भी पढ़ें :  पनोतिया में मनाया विज्ञान दिवस
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now