कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। शनिवार देर शाम तक चलेराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंजना में वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण एवं विदाई कार्यक्रम। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ महेंद्र कुमार दर्जी मुख्य अतिथि रमणलाल सोलंकी सरपंच ग्राम पंचायत आंजना विशिष्ट अतिथि महेश भट्टजी गोवर्धनलाल पंड्या सुनीता जोशी ओमप्रकाश गरणावत शांतिलाल यादव चंद्रवीर सिंह चूंडावत अशोक जोशी मार्शल पंड्या ईश्वरलाल रॉट थे। कार्यक्रम में 25 सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए
90 विद्यार्थोयो को वर्ष पर्यंत श्रेष्ठ गतिविधियों हैतू पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से अनिल पंड्या शैलेश उपाद्याय शशिकांत शुक्ला राकेश पाटीदार रीना जोशी द्वारा भी उत्साहवर्धन हेतु प्रस्तुतियां दी गयी। बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय को मोमेंटो दिए गए
सभी विद्यार्थियों हेतु जलपान की शानदार व्यवस्था की गयी। इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक रमिला दोसी एवं नरेंद्र भट्ट का भी सम्मान किया गया
वर्ष 2024 के टोपर छात्रों का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन व कार्यक्रम प्रबंधन प्रभारी प्राध्यापक अनिल पंड्या ने किया ।