कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव


बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति देख भाव विभोर हुए लोग

प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ में स्थित कैम्ब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। छात्र और छात्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। शनिवार दोपहर बारह बजे शुरू हुए वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘मेरा जूता है जापानी’ पर बच्चों ने बेहतरीन डांस प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरीं।सुदामा श्री कृष्ण मिलाप,भस्मासुर वध,श्री विष्णु द्वारा शिव जी का अहंकार मर्दन नाटकों के जरिये बच्चों ने महाकुंभ और भारतीय संस्कृति पर सुन्दर प्रस्तुति देकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में स्वागत गीत, भजन जरा देर ठहरो राम,गीत मुझे माफ करना ओम साईं राम, राजस्थानी सांग,वतन के सिवा कुछ न चाहत करेंगे,कैसे खेलन जाइयो लोकगीत, गणेश वंदना शास्त्रीय नृत्य आदि कार्यक्रमों के माध्यमों से वार्षिकोत्सव में चार चांद लगा दिए।कार्यक्रम का संचालन धर्मराज कुशवाहा और मीरा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में आनंद द्विवेदी, बालकृष्ण मिश्रा, वर्तमान सभासद मनपूरन सिंह, दीपक केसरवानी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, पप्पू मिश्र,दिनेश सोनी, मनीष सुसारी, संजीव मिश्र, देव दत्त तिवारी, लवलेश सिंह, रोहित सिंह, सुशील ,आदि अभिभावकों एवं अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी जी ने आभार प्रकट किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडेय, मनी शंकर दुबे,सौरभ प्रकाश, धर्मराज कुशवाहा,पंकज मिश्रा,मनोज तिवारी,पंकज श्रीवास्तव,सुधीर नारंग, राजेश गोस्वामी ,अखिलेश पांडे,दीपक केशरवानी,इमरान अहमद,अनुभव पांडेय,रीतू सुसारी,सिम्मी गुप्ता,रेखा सिंह,मीरा श्रीवास्तव,रीना गोस्वामी,मधु,सोमवती, उषा, प्रीती,वन्दना,स्मिता,निहारिका,अंजू आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now