रगारंग कार्यक्रमों के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुसाय, वजीरपुर में वार्षिक उत्सव संपन्न


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में “वार्षिक उत्सव -2025 का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय वज़ीरपुर के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी श्री रामकेश आदिवासी ने माँ सरस्वती के चित्रपट्ट पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जन प्रतिनिधि श्री रामप्रसाद जाट ने की ।विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी भामाशाह श्री अज़हरुद्दीन ख़ान ग्रामीण श्री बच्चू सिंह जाट ,कृष्णा राजावत ,हरिलाल जाटव तथा अर्पण सेवा संस्थान से खेलन्ती मीना व अभिषेक शर्मा ने भाग लिया । इस शुभ अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणजन महिलाएँ ,बच्चे व विद्यालय परिवार के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

रगारंग कार्यक्रमों के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुसाय, वजीरपुर में वार्षिक उत्सव संपन्न

इस शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ।तथा सत्र पर्यंत तक विद्यालय मैं उपलब्धि हासिल करने वाली विशिष्ट प्रतिभाओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया जिसमें खेल प्रतियोगता मे अब्वल आने वाले छात्र मिडिल, सैकेंडरी एवं हायर सेकेन्ड्री सीनियर सेकेंडरी वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। तथा भामाशाओ को साफ़ा, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया साथ ही स्थानीय विद्यालय में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया तथा राज्य स्तर पर विभिन्न ज़िला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मैरिट प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुरुषोत्तम लाल बैरवा ने विद्यालय परिवार की शैक्षिक की भौतिक उपलब्धियों को साझा करते हुए सभी आगंतुकों अतिथीगणों का वाचिक अभिनंदन किया तथा शिक्षा के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला ।शारीरिक शिक्षक राम महेश मीणा ने छात्र छात्राओ को सर्वोच्च उपलब्धि हासिल करते हुए अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन श्री अभय कुमार दुबे ने किया।
राष्ट्रगान जण गण मन की मंगल ध्वनीके साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now