डीग| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा का वार्षिकोत्सव संपन्न, गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने प्रदर्शन किया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की डीग किले में लगने वाली सूरजमल तरुण व्यवसायी शाखा का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डीग जिले के जिला संपर्क प्रमुख विनोद जी शर्मा रहे इस अवसर पर संघ के पूर्णगणवेशधारी स्वयंसेवकों ने शाखा में प्रतिदिन होने वाले शारीरिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया
डीग में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने व्यायाम, नियुद्ध, सूर्य नमस्कार, सामूहिक समता का किया प्रदर्शन
इस अवसर पर मुख्य वक्ता विनोद जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना सन् 1925 मे नागपुर में हुई एवं यह वर्ष शताब्दी वर्ष होने वाला है और पंच परीवर्तन पर विषय रखा
डीग जिले के सह व्यवस्था प्रमुख भगवान दास ने काव्य गीत की प्रस्तुति दी, अमित ने अवतरण एवं शाखा कार्यवाह राजेश ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
जिला सह बौद्धिक प्रमुख हरिओम जने अतिथियों का परिचय करवाया इस अवसर पर माननीय नगर संघ चालक डॉ. महेंद्र सिंह , मुख्य अतिथि रमेश चन्द शर्मा पूर्व सूबेदार मेजर भारतीय सेना वर्तमान सैनिक संघ के संयोजक डीग , नगर कार्यवाह मुकेश , खण्ड कार्यवाह पुरुषोत्तम साहू एवं संघ के स्वयंसेवक व कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।