विद्यालय के भैया-बहनों ने दी सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों पर विभिन्न प्रस्तुतिया
कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। भारत माता न्यास समिति द्वारा संचालित श्री राम उच्च माध्यमिक विद्यानिकेतन सज्जनगढ़ में वार्षिकोत्सव पांचजन्य 2025 कार्यक्रम का आयोजन धर्मराज भाई परियोजना प्रमुख भारत माता मन्दिर बांसवाडा की अध्यक्षता, कानहेंग रावत प्रधान पंचायत समिति कुशलगढ़ के मुख्य आतिथ्य, रुपजी बारिया एसीबीईओ सज्जनगढ़ रमेश ब्रजवासी सचिव भारत माता मन्दिर बांसवाडा, दीपसिंह वसुनिया जिला महामंत्री भाजपा बांसवाडा, रमणलाल गरासिया मण्डल अध्यक्ष भाजपा सज्जनगढ़, हिम्मत लबाना भाजपा डूंगरा छोटा मंडल।अध्यक्ष, घनश्याम भाई , नागेन्द्रसिंह जी थानाधिकारी पुलिस थाना सज्जनगढ़, कौतुल जी पड़ियार के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का विद्यालय की बहन खुशी पंचाल ने तिलक लगाकर बाहुमान किया एवं उसके उपरान्त अतिथियों का माल्यार्पण एवं दुपट्टे से विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश पटेल एवं स्टाॅफ ने स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पटेल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और वर्षभर की गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही कहा की विद्यानिकेतन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार दिये जाते है जिससे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सके।
अतिथियों ने अपने संबोधन में अभिभावकों का धन्यवाद किया कि वे अपने बच्चों को श्री राम विद्यानिकेतन में शिक्षा दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत माता मंदिर द्वारा संचालित इस विद्यालय में भारतीय संस्कृति और जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। यहां के छात्र विभिन्न उच्च संस्थानों में चयनित होकर देश की सेवा कर रहे हैं। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एकल रूप सज्जा, एकल अभिनय, सामूहिक गीत, सामूहिक नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों में देशभक्ति और धार्मिक गीतों पर आधारित कार्यक्रम खास आकर्षण रहे। विद्या निकेतन से पढ़कर विभिन्न विभागों में सेवा दे रहे पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सज्जनगढ़ के अलावा डूंगरा छोटा, डूंगरा बड़ा, तांबेसरा, रोहनिया लक्ष्मण सिंह, रोहनिया रामसिंह, राठ धनराज, गायरी टोडी, टांडा रत्ना, टांडा मंगला, हैजामल, खूंदनी हाला, माल महूड़ी, भीलकुआं सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों अभिभावक पहुंचे। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य गौतमलाल यादव ने किया एवं आभार मयूर राजावत ने माना।