कुशलगढ़|महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रथम कुशलगढ़ में मंगलवार को वार्षिक उत्सव प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष रमेश चौहान ने की एवम् मुख्य अतिथि सखी प्रतिध्वनि संस्थान कुशलगढ़ की संस्थापक डॉ निधि जैन एवम् विशिष्ट अतिथि महावीर कोठारी नगरपालिका पार्षद कुशलगढ़ एवम् राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन के प्रधानाध्यापक भरत माधविया एवम् पत्रकार ललित गोलेछा, सुनील,अरुण जोशी एवं एसएमसी सदस्य अतिथियों के आतिथ्य में शुरू हुआ। अतिथियों द्वारा मां शारदे के चरणों में पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्म किया गया। इसी के साथ संस्था प्रधान श्रीमती मधुबाला मैडम ने अतिथियों का माला व साफा पहना कर स्वागत किया इसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा राजस्थानी और देश भक्ति गीतों के साथ बाल विवाह के दुष्प्रभाव नाटक द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी गई ।नाटक की प्रस्तुति से वहां मौजूद अतिथियों व अभिभावकों में करुणामय एवम् जागरूकता भाव उत्पन हुआ। इसी बीच संस्था प्रधान श्रीमती मधुबाला मैडम ने विद्यालय की वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की इसके बाद प्रतिभाशाली ,अनुशासित 100% उपस्थिति देने वाले छात्र छात्राएं, जिला स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं एवं जिला स्तरीय किशोरी मेले में भाग लेने वाली छात्राओं एवं कुशलगढ़ में आयोजित 51 कुंडिया महायज्ञ में सेवा कार्य करने वाले छात्र छात्राओं एवम् कुकम हेल्पर सहयोगी शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देने वाली शिक्षिका का प्रशस्तति पत्र व शील्ड एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।कार्यकम का संचालन अध्यापक विनोद कुमार यादव ने किया इस अवसर पर कुशलगढ़ से ललित गोलेछा अरुण जोशी सुनील शर्मा पत्रकार बंधु सहयोगी शिक्षक अंजलि मकवाना राखी भोई अर्पित सिंह राव एवम् अभिभावकों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे पधारे हुए अतिथियों और अभिभावकों का स्थानीय विद्यालय के अध्यापक विनोद कुमार यादव द्वारा आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।