वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित

Support us By Sharing

वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित

इन्द्रगढ़ 29 जनवरी। क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम बेलनगंज में 26 जनवरी को देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा तथा भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बाबई सरपंच श्रीमती मथरा देवी रहीं। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती हंसा जाट ने की। जबकि अतिथि के रूप में एसएमसी अध्यक्ष सुरेश सैनी, वार्ड पंच अमरचन्द सैनी, छीतरलाल मीणा, सुरजनलाल मीणा आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय के अध्यापक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित समारोह में विद्यालय विकास समिति की ओर से विद्यालय के विकास कार्याें में सहयोग करने वाले भामाशाहों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा 2023 में कक्षा आठवीं तथा विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राऐं जिन्होने अन्य विद्यालय में 10वीं एवं 12वीं में ग्राम बेलनगंज से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने धार्मिक, देशभक्ति एवं राजस्थानी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दौरान राजेन्द्र सैनी बेलनगंज एवं महेन्द्र कुमार बसवाला लालसोट की ओर से विद्यालय को दो पंखे भेंट किये गये। वहीं भैरूलाल फाउण्डेशन की ओर से रिटायर्ड प्रिंसिपल डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने विद्यालय के 15 बच्चों को फुलबाल युनिफार्म भेंट की। आयोजन में अध्यापक विनोद नागर, पुखराज सैनी, महेश वैष्णव, विशाल गौतम, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष किशनलाल मीणा आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक छाजूलाल वर्मा ने किया।


Support us By Sharing