राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारोली में वार्षिकोत्सव संपन्न
गंगापुर सिटी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवलित कर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि तेज सिंह समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि धर्म सिंह पहलवान, अमृतलाल वकील, रेति लाल जाटव, पूरन पटेल,नज़ीर हाजी, विवेक चौधरी पूर्व सरपंच, बने सिंह चौधरी, बाबूलाल सेनी, ज्ञान सिंह जाट कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रभु लाल बेरवा द्वारा की गई।
भामाशाह विवेक चौधरी, गिरधारी लाल शर्मा, महादेव प्रसाद शर्मा, बाबूलाल मीणा,
कालीचरण शर्मा सुमन सिंह जाट तेज सिंह जाट को माला साफा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रतिभावान बालक- बालिका कक्षा 12 के चंचल शर्मा, शोभा कुमारी प्रजापत, पायल सैनी एवं कक्षा 10 संदीप सैनी, शिवम कुमार जाटव, कविता मिरोठा कक्षा 8 जानकी शर्मा ,खेमराज प्रजापत, युवराज प्रजापत को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालो को सम्मानित किया गया।
सर्वोच्च 100% परीक्षा परिणाम देने वाले श्रीमती मुक्ता शर्मा और सोहनलाल गुप्ता को माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही उत्कृष्ट परिणाम देने वाले अध्यापक दिनेश लाल शर्मा, रमेश चंद्र माली, जितेंद्र कुमार वर्मा, अमर सिंह मीणा, शेरुद्दीन, सत्य प्रकाश गर्ग, चित्रांगणा जादौन, बाबूलाल मीणा, फिरोज खान, कृष्ण चंद्र अग्रवाल, शेर मोहम्मद, गिरीश कुमार, माधव सोलंकी, महेंद्र सिंह धनवाल, विष्णु दत्त शर्मा, अरविंद शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, रजनी, सोनू,समय सिंह को अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
वार्षिक उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब… रंगीलो मारो ढोलना… गणेश वंदना… आरंभ है प्रचंड है… घूमर… बम-बम भोले सुन… भोले डमरू वाले…राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी… नाटक… काडो कुड पढ़ो मेला में …बना जी का थे हो…राजा जरीबरी की चुनरी… छैल पड़ोसन ले गई रे… माथे साजे बोरलो…. प्रेरणा गीत… आची, पूर्ति, साक्षी,नेहा अंजलि, काजल, साधना, खुशबू, सिद्धि,तनु, पूजा, पिंकी, सपना, प्रियंका, कल्पना एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर समाजसेवी तेज सिंह जाट ने बताया कि आने वाले समय में मंच पर टीन सेट, ग्राउंड की मेटिंग की जाएगी।
समापन पर प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया तथा आश्वासन दिया कि विद्यालय का रिजल्ट उत्कृष्ट किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राएं एवं सैकड़ो की संख्या में गांव की बुजुर्ग, जवान, बच्चे शामिल हुए