माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, आजाद नगर का वार्षिकोत्सव 9 को


अभ्युदय के माध्यम से विद्यार्थी भारत में होने वाली नीतिगत चर्चाओं, विकास कार्यक्रमों से करायेगे अवगत

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में शनिवार दिनांक 9 मार्च 2024 को वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इसका शीर्षक है अभ्युदय। अभ्युदय का अर्थ है ऊंचाई, वृद्धि, समृद्धि अर्थात नए भारत का उदय। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि उच्च जिला एवं सेशन न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवक प्राधिकरण, भीलवाडा राजपाल सिंह, सम्मानिय अतिथि विशिष्ठ उच्च जिला न्यायधीश राजबाला सिंह, विशिष्ठ अतिथि दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, पूर्व अध्यक्ष श्री महेश सेवा समिति शिव नारायण दरक, समाज सेवक पर्यावरणविद् बाबुलाल जाजू होंगे। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में कक्षा 1 से 10वीं के विद्यार्थी भाग ले रहे है। जिसमे वह यह बताने जा रहे कि भारत विकासशील से विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। सचिव राजेंद्र कुमार कचोलिया, सह सचिव प्रहलाद राय हिंगड़, विद्यालय के डायरेक्टर दिलीप तोषनीवाल ने बताया कि हमने कोशिश की है कि अभ्युदय के माध्यम से हमारे विद्यार्थी भारत में होने वाली नीतिगत चर्चाओं, विकास कार्यक्रमों और सामाजिक आर्थिक विकास आदि से अवगत रहे। प्रिंसिपल अल्पा सिंह ने बताया कि इस थीम के माध्यम से प्राचीन भारत का गौरव, आजादी का संघर्ष, वीर जवानों का बलिदान, खेल तथा कला संस्कृति के क्षेत्र में भारत ने कामयाबी का जो परचम लहराया है उसकी कुछ झलकियां प्रस्तुत की जाएंगी। इन झलकियों के माध्यम से यह बताया जाएगा कि हमारा देश किस प्रकार हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है तथा भारत पुनः सोने की चिड़िया बनने की ओर अग्रसर है। वाईस प्रिंसिपल रूचि रस्तोगी ने बताया कि वार्षिकोत्सव के दौरान जिन बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय का मान सम्मान और गौरव बढाया उन बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now